ग्रहण

ग्रहण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ग्रहण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • eclipse
  • taking, catching, seizing
  • hence ग्रहणीय (a)

ग्रहण के हिंदी अर्थ

ग्रहन, गरहन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूर्य, चंद्र या किसी दूसरे आकाशचारी पिंड की ज्योति की आवरण जो दृष्टि और उस पिंड के मध्य में किसी दूसरे आकाशचारी पिंड के आ जाने के कारण उसकी छाया पड़ने से होता है; अथवा उस पिंड और उसे ज्योति पहुँचानेवाले पिंड़ के मध्य में आ पड़नेवाले किसी अन्य पिंड की छाया पड़ने से होता है , जैसे,—चंद्र औऱ (उसे ज्योति पहुँचानेवाला) सूर्य के मध्य में पृथिवी के आ जाने के कारण चंद्रग्रहण और सूर्य तथा पृथिवी के मध्य में चंद्रमा के आ जाने के कारण सूर्यग्रहण का होना

    विशेष
    . पुराणानुसार सूर्य या चंद्रग्रहण का मुख्य कारण राहु नामक राक्षस का उक्त पिंड़ों को ग्रसने या खाने के लिये दौड़ना है (देखो 'राहु')। इसीलिये इस देश में ग्रहण लगने के समय, सूर्य या चंद्रमा की इस विपत्ति से मुक्त कराने के अभिप्राय सो लोग दान, पुण्य ईश्वरप्रार्थना तथा अन्य अनेक प्रकार के उपाय करते हैं । ग्रहण लगने और छूटने के समय स्नान करने की प्रथा भी यहाँ है। पर प्राचीन भारतीय ज्योतिषियों नें ग्रहण का मुख्य कारण उक्त छाया को ही माना है और किसी न किसी रूप में आधुनिक पाश्चात्य विद्वानों के सिद्धांत के समान ही उसके कारण का निरूपण किया है। सूर्यग्रहण केवल अमावस्या के दिन और चंद्रग्रहण केबल पूर्णिमा के रात को लगता है । सूर्य और चंद्रग्रहण एक वर्ष में कम से कम दो बार और अधिक से अधिक सात बार लगते हैं। पर साधारणतः एक वर्ष में तीन या चार ही ग्रहण लगते हैं और सात ग्रहण बहुत ही कम होते हैं । प्रायः एक समय में ग्रहण पृथ्वी के किसी विशिष्ट भाग में ही दिखाई पड़ता है, समस्त भूमंडल पर नहीं । ग्रहण में कभी तो सूर्य या चंद्र आदि का कुछ अंश ही आवृत होता है और कभी पूरा मंडल । जिस ग्रहण में पूरा मंडल आवृत हो जाय, उसे सर्वग्रास या खग्रास कहते हैं । फलित ज्योतिष में भिन्न भिन्न अवस्थाओं में ग्रहण लगने के भिन्न भिन्न फल आदि भी माने जाते हैं । अवस्था या स्थितिभेद से ग्रहण दस प्रकार के माने गए हैं—सव्य, अपसव्य, लेह, ग्रसन, निरोध, अवमर्द्द, आरोह, आघ्रात मध्मतम और तमोंत्य । इसी प्रकार ग्रहण का मोक्ष भी दस प्रकार का माना गया है—हणुभेद (दक्षिण और वाम दो प्रकार के), कुक्षिभेद (दक्षिण और वाम दो प्रकार के), वायुभेद (दक्षिण और वाम दो प्रकार के), संच्छर्द्दन, जरण, मध्यविदारण और अंतविदारण । हिंदू ग्रहण लगने से कुछ पहर पूर्व और कुछ पहर उपरांत उसकी छाया मानते हैं और छायाकाल में अन्न जल ग्रहण नहीं करते। सूर्य और चंद्रमा के अतिरिक्त दूसरे ग्रहों को भी ग्रहण लगता है, पर उसका इस पृथिवी के निवासियों से कोई संबंध नहीं है। बिना किसी आवरण के सूर्यग्रहण को नहीं देखना चाहिए क्योंकी इससे दृष्टिविकीर होता है।

  • पकडने, लेने या हस्तगत करने की क्रिया
  • स्वीकार, मंजूरी, अंगीकरण

    उदाहरण
    . जे बुद्धिमंत है, तेई ग्रहन करि सकें।

  • अर्थ , ताप्तर्य , मतलब
  • कथन , उल्लेख
  • धारण , पहनना
  • अधिकार करना , मनसा ग्रहण करना
  • ध्वनि ग्रहण
  • हाथ
  • ज्ञानेंद्रिय
  • कैदी
  • पाणिग्रहण , विवाह
  • कैद करना
  • क्रय , खरीद
  • चयन , चुनना
  • आकर्षण
  • सेवा
  • प्रशंसापूर्ण उल्लेख समा��र
  • संबोधन
  • किसी के कुछ देने पर उसे लेने की क्रिया

    उदाहरण
    . अस्वस्थ होने के कारण वह पुरस्कार ग्रहण से वंचित रह गया।

  • सूर्य,चंद्रमा या दूसरे ज्योति-पिंड के प्रकाश की वह रुकावट जो उस पिंड के सामने किसी दूसरे पिंड के आ जाने से होती है

    उदाहरण
    . सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन ही लगता है।

  • कोई चीज़ लेने या पकड़ने की क्रिया या भाव
  • किसी चीज़ की स्वीकृति
  • कोई बात ठीक समझकर मान लेना
  • सूर्य या चंद्रमा पर क्रमशः चंद्रमा या पृथ्वी की छाया पड़ने की वह स्थिति जिसमें कुछ बिंब या पूरा बिंब अँधेरे में पड़ जाता है
  • लांछन; आरोप
  • ब्रह्मा

ग्रहण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ग्रहण के अंगिका अर्थ

गरहण

विशेषण

  • ग्रहण

ग्रहण के अवधी अर्थ

गरहन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रहण

ग्रहण के बघेली अर्थ

गरहन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रहण, ग्रहण का काल

ग्रहण के बज्जिका अर्थ

गरहन

संज्ञा

  • ग्रहण

ग्रहण के ब्रज अर्थ

ग्रहन

पुल्लिंग

  • स्वीकार

    उदाहरण
    . लेत ग्रहन मैं दान।

  • सूर्य, चंद्र पर पृथ्वी की छाया

ग्रहण के भोजपुरी अर्थ

गरहन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पृथ्वी की छाया द्वारा सूर्य या चाँद का आच्छादन, ग्रहण

Noun, Masculine

  • eclipse.

ग्रहण के मगही अर्थ

गरहन

संज्ञा

  • पकड़ने अथवा लेने की क्रिया या भाव; सूर्य या चंद्र ग्रहण; स्वीकृति, मंजूरी; शरीर के किसी अंग का ऐब अथवा विकृति

ग्रहण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • प्रदानक स्वीकृति
  • धरब, पकड़ब, लेब
  • सूर्य/चन्द्रक ग्रसन

Noun

  • acceptance.
  • receiving. holding.
  • eclipse.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा