ग्रंथि

ग्रंथि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ग्रंथि के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँठ

    उदाहरण
    . दुहुनि की चितवनि ग्रंथि घुरी।

ग्रंथि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a knot
  • complex

ग्रंथि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँठ
  • कोई बाँधने वाली चीज़, बंधन
  • धागे, रस्सी आदि में पड़ने या डाली जाने वाली गाँठ, गिरह
  • अंटी
  • ईख, बाँस आदि की गाँठ
  • गुठली
  • ग्रंथिपर्ण नाम का वृक्ष
  • एक प्रकार का रोग जो ख़ून बिगड़ जाने के कारण होता है और जिसमें गोल गाँठों की तरह सूजन हो जाती है, ये गाँठे प्रायः पक जाती हैं और चिरवानी पड़ती हैं
  • शरीर का वह विशेष अंग जो शारीरिक क्रियाओं को जारी रखने के लिए आवश्यक रासायनिक यौगिकों का निर्माण करके उसे शरीर के सभी अंगों में भेजता है

    विशेष
    . ये ग्रंथियाँ शरीर के भिन्न-भिन्न भागों में अनेक आकार-प्रकार की होती हैं और इनमें से ऐसे तरल तत्व या रस निकलते हैं जो शरीर की रक्षा और वृद्धि के लिए उपयोगी होते या अनुपयोगी तत्वों को शरीर के बाहर निकालते हैं।

  • शरीर के अंगों का जोड़
  • मायाजाल
  • कुटिलता
  • आलू
  • भद्रमोथा, भद्रमुस्तक
  • पिपरामूल
  • आध्यात्मिक या धार्मिक क्षेत्र में वे बातें जो मनुष्य को इस संसार के साथ बाँधे रहती हैं और उसे आध्यात्मिक दिशा में जाने से रोकती हैं

ग्रंथि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ग्रंथि के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँठ, गिरह
  • गिलटी
  • जटिलता
  • संधि, जोड़

Noun, Feminine

  • knot, joint
  • complexity
  • gland

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा