greenaaiT meaning in hindi

ग्रेनाइट

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

ग्रेनाइट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह का आग्नेय पत्थर जो बहुत कड़ा होता है

    विशेष
    . यह हलके भूरे अथवा पीले रंग का और कोई प्रकार का होता है । कोई कोई ग्रेनाइट संगमरमर की भाँति सफेद भी होता है । इसे काटने में बहुत अधिक खर्च पड़ता है और साधारण इमारतों में इसका बहुत कम व्यवहार होता है । पुल की कोठियाँ बनाने अथवा ऐसे स्थानों में जहाँ बहुत अधिक मजबूती की आवश्यकता हो, इसका उपयोग किया जाता है । गरमी पाकर यह और पत्थरों की अपेक्षा जल्दी चटक जाता है । इसपर पालिश बहुत अच्छी होती है पर अधिक कड़े और खुरदरे होने के कारण न तो इसकी मूर्तियाँ बन सकती हैं और न इनपर खुदाई का महीन काम हो सकता है । इसमें अबरक का भी बहुत कुछ अंश मिला रहता है । इसे संगखारा भी कहते हैं ।

ग्रेनाइट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा