गृही

गृही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - ग्रहि, गिरिही, गिरही

गृही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घर-बार या बाल-बच्चे वाला व्यक्ति
  • घर-बारवाला; गृहस्थ
  • तीर्थ में आया हुआ व्यक्ति; यात्री
  • देव-दर्शन के लिए आया हुआ यात्री (पंडे और भड्डर)

विशेषण

  • गृहस्थ, गृहस्थाश्रमी

    उदाहरण
    . गृही लोग, हम अनिकेतन की क्या जाने हम पीर ?—अपलक, पृ॰ ७२ ।


  • देखिए : 'गिरही'

    उदाहरण
    . ऐसी रहाक ग्रेही जो धरहै ।


  • देखिए : 'गृही'

    उदाहरण
    . होइ गिरिही पुनि होइ उदासी । अंतकाल दुनहूँ बिसवासी ।


  • जो घरबारवाला हो, गृहस्थ

    उदाहरण
    . बाटे बाटे सब कोइ दुखिया क्या गिरही बैरागी । शुक्राचार्य दुख ही के कारण गरभै माया त्यागी ।

गृही के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गृहस्थ

    उदाहरण
    . सबै ब्रह्मचारी गृही वानप्रस्थ बिरक्त ।

गृही के मगही अर्थ

गिरही

संज्ञा

  • (गृह) घर, गृह.मकान, वास-स्थान, गृहस्थ; परिवार में या घर पर रहने वाला व्यक्ति; परिवार में ही रहने वाले संन्यासी; गिरह, गांठ

विशेषण

  • जो घर परिवार में रहता हो; गिरह वाला; जिसमें बहुत गांठे हों, गांठदार

गृही के मैथिली अर्थ

गिरही

संज्ञा

  • घर

  • देखिए : 'गृहस्थ'

Noun

  • house, hut.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा