गुब्बारा

गुब्बारा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गुब्बारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थैली या उसके आकार की और कोई चीज जिसके अंदर गरम हवा या हवा से हलकी किसी प्रकार की भाप आदि भरकर आकाश में उड़ाते हैं

    विशेष
    . इसके बनाने में पहले रेशम या इसी प्रकार की और किसी चीज के थैले पर रबर की या और बार्निश चढ़ाकर उसमें से हवा या भाप निकलने का मार्ग बंद कर देते हैं और तब उसमें गरम हवा या हवा से हलकी और कोई भाप भर देते हैं । इस थैले को एक जाल में भरकर उस जाल के नीचे कोई बड़ा संदूक या खटोला बाँध देते हैं जिसमें आदमी बेठते हैं । गुब्बारा हवा से हलका होने के कारण आकाश में उड़ने लगता है । उसे नीचे लाने के लिये इसमें की गरम हवा या भाप निकाल देते हैं । २

  • गुब्बारे के आकार का कागज का बना हुआ बड़ा गोला , विशेष—इसके नीचे तेल से भीगा हुआ कपड़ा जलाकर रख देते हैं , इसके धुएँ से गोला भर जाता और आकाश में उड़ने लगता है , इसका व्यवहार आतिशबाजी में या विवाह आदि शुभ अवसरों पर होता है
  • एक प्रकार का बड़ा गोला जो आकाश की ओर फेंकने पर फट जाता है और जिसमें से आतिशबाजी छूटती है , क्रि॰ प्र॰—उड़ना , —उड़ाना , —छूटना , —छोडना

गुब्बारा के मगही अर्थ

  • गैस आदि से भरी कागज, रबर आदि की थैली जिसे आसमान में उड़ाया जाता है; एक प्रकार की आतिशबाजी

गुब्बारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बेलून

Noun

  • baloon.

अन्य भारतीय भाषाओं में गुब्बारा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गुबारा - ਗੁਬਾਰਾ

गुजराती अर्थ :

फुग्गो - ફુગ્ગો

उर्दू अर्थ :

ग़ुबारा - غبارا

कोंकणी अर्थ :

फुग्गो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा