गुड़

गुड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गूड़

गुड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ने के रस को पकाकर बनने वाला मीठा पदार्थ, गुड़ की भेली

Noun, Masculine

  • jaggery, a round lump of jaggery

गुड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • jaggery

गुड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कढ़ाह में ईख, ऊख या खजूर आदि के रस को गाढ़ा करके बनाई हुई बट्टी या भेली, ऊख के रस का वह रूप जो उसे पकाकर ख़ूब गाढ़ा करने पर प्राप्त होता है और जो बाज़ार में बट्टी, भेली आदि के रूप में मिलता है

    उदाहरण
    . कैलास प्रतिदिन दातून करने के बाद गुड़ खाकर पानी पीता है।

  • रहस्य संप्रदाय में मन, ईश्वर-स्मरण और गुरु उपदेश का समन्वय

गुड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गुड़ से संबंधित मुहावरे

गुड़ के अंगिका अर्थ

गुड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्कर

गुड़ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'गुर'

गुड़ के कन्नौजी अर्थ

गुड़, गुड़ु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ने से बनाया हुआ गुड़, मिठाई

गुड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'गूड़', ईख या ताड़-खजूर के रस को गाढ़ा करके बनायी बट्टी या भेली

गुड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख के रस को पकाकर बनाई हुई भेली, गुर

गुड़ के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख का पकाया तथा जमाया हुआ रस

गुड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ईख के रस को पकाकर बनाई हुई भेली
  • पुआल का गुच्छा

Noun

  • jaggery, treacle, raw sugar.
  • bundle of straw.

गुड़ के मालवी अर्थ

गुड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गन्ने के रस का गुड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा