guDDaa meaning in hindi

गुड्डा

  • स्रोत - संस्कृत

गुड्डा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुड़वा , कपड़े का बना हुआ पुतला जिसे लड़कियाँ खेलती हैं

    विशेष
    . भाट लोग जब अपने किसी जजमान से इच्छानुसार धन नहीं पाते तब एक लंबे बाँस में एक पुतला बाँधकर लटकाते हैं और उस पुतले को वहीं सूम जजमान मानकर उसकी निंदा करते फिरते हैं । इसी को गुड्डा बाँधना कहते हैं । अवध में इसे 'पुतला बाँधना' बोलते हैं जैसे गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है, अब तुलसी पूतरा बाँधि है सहि न जात मोसों परिहास एते ।

गुड्डा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गुड्डा से संबंधित मुहावरे

गुड्डा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा