गुदरी

गुदरी के अर्थ :

गुदरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओ स्थान जतए प्रतिदिन सन्ध्या काल हाट लगैत अछि

Noun

  • place where market is held in the last hours of each day.

गुदरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • फटे-पुराने कपड़ों को जोड़कर बनाया हुआ वस्त्र जो बिछाने या ओढ़ने के काम आता है

गुदरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गुदरी के कन्नौजी अर्थ

  • योगियों की झोली. 2. पुराने कपड़े को सीकर बनाया हुआ बिछौना

गुदरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फटे पुराने कपड़े का बिछावन, गुदड़ी

गुदरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फटे पुराने वस्त्रों से बना ओढ़ना-बिछौना, चिथड़ा, सब्जी बाज़ार

गुदरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फटे पुराने वस्त्र का बना बिछौना

गुदरी के ब्रज अर्थ

  • फटे-पुराने कपड़ों से बना ओढ़ना या बिछावन
  • वह स्थान, जहाँ फटी-पुरानी वस्तुएँ मिलती हों

गुदरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फटे पुराने कपड़ों को जोड़कर बनाया हुआ बिछौना;

    उदाहरण
    . भिखइन गुदरी पर सूतल बाड़ी।

Noun, Feminine

  • quilt pieced together with old cloth pieces, bed cushion.

गुदरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • फटे पुराने कपड़ों को सिल कर बनी कथरी, नेनरा, सुजनी; फटे पुराने कपड़े के टुकड़ों से सिला गया कपड़ा; कपड़ा के फटे पुराने टुकड़े या खंड, चिथड़ा, दे. 'चेथरा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा