gul meaning in kannauji
गुल के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गुलाब का फूल. 2. फूल. 3. बत्ती का सिरा जो बिलकुल जल गया हो. 4. शोर
गुल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a flower
- snuff (of a candle etc.)
- the ashy substance on the front of a lighted cigarette etc
गुल के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गुलाब का फूल
- फूल , पुष्प
- पशुओं के शरीर में फूल के आकार का भिन्न रंग का गोल दाग , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
- फूल के आकार का वह गड्ढा जो फूले हुए गालों में हँसने आदि के समय पड़ता है
- वह चिह्न जो मनुष्य या पशु के शरीर पर गरम की हुई धातु आदि के दागने से पड़ता है , दाग , छाप
- दीपक आदि में बत्ती का वह अंश जो बिलकुल जल जाता है
- तमाकू का वह जला हुआ अंश जो चिलम पीने के बाद बच रहता है , जट्ठा
- जूते के तले का चमड़ा जो एड़ी के नीचे रहता है और जिसमें नाल आदि लगाई जाती है , जूते का पान
- कारचोबी की बनी हुई फूल के आकार की बड़ी टिकुली जिसे कहीं कहीं स्त्रियाँ सुंदरता के लिये कनपटी पर लगाती हैं
- चूने की वह गोल बिंदी जो आँखे दुखने के समय उनकी लाली दूर करने के लिये कनपटियों पर लगाते हैं
- किसी चीज पर बना हुआ भिन्न रंग का कोई गोल निशान
- आँख का डेला
- एक प्रकार का रंगीन या चलता गाना
- जलता हुआ कोयला , अंगारा
- कोमले या गोबर का बना हुआ छोटा गोला जिसे आग को अधिक देर तक रखने के लिये अँगीठी आदि में राख के नीचे गाड़ देते हैं
- सुंदरी स्त्री , नायिका
- शोर , हल्ला
- अनार का फूल
- अब्बास नाम का पौधा, जिसमें बरसात के दिनों में लाल या पीले रंग के फूल लगते हैं
- एक प्रकार का पीले रंग का फूल
- गहरे लाल रंग का गुलाब
- एक प्रकार का गेंदा
- एक प्रकार का पौधा जिसके बीजों से पहले पनीरी तैयार करके तब पौधे लगाए जाते हैं
-
इस पौधे का फूल जो देखने में मखमल की घुंडियों के समान जान पड़ता है
विशेष
. यह सफेद लाल और पीला कई रंग का तथा बहुत मुलायम और चिकना होता है । -
एक प्रकार का दंतमंजन
उदाहरण
. वह सुबह गुल करता है । -
गरम धातु आदि के दागने से बना चिह्न
उदाहरण
. घोड़े की पीठ का गुल स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है । -
गालों पर पड़ने वाला गड्ढा (विशेषकर हँसते या कुछ बोलते समय)
उदाहरण
. प्रीति जिंटा का गुल मोहक लगता है । -
तम्बाखू का जला हुआ वह अंश जो चिलम पीने के बाद बच जाता है
उदाहरण
. नौकर ने चिलम का गुल झाड़कर फिर से उसमें तंबाखू भरा । -
पशु के शरीर पर का प्राकृतिक धब्बा
उदाहरण
. बैल के माथे पर गुल है । - एक सुन्दर सुगंधित पुष्प जिसका पौधा काँटेदार होता है
- पौधों में वह अंग जो गोल या लंबी पंखुड़ियों का बना होता है और जिसमें फल उत्पन्न करने की शक्ति होती है
- वह स्त्री जो सुंदर हो
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हलवाई का भट्ठा
- खेतों में बहुत दूर तक पानी ले जाने के लिये बना हुआ वह बरहा जो जमान से कुछ ऊँचा होता हैं
-
आँख और कान के बीच का स्थान, कनपटी
उदाहरण
. गुल तासु गोली सों फुटी । कर की न बाग तऊ छुटी ।
फ़ारसी, संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गुड़
- लिंग या शिश्न का अग्र भाग
- भगनासा
फ़ारसी ; विशेषण, पुल्लिंग
-
हलकी स्याही लिए हुए एक प्रकार का खुलता लाल रंग
विशेष
. यह ४ छँटाक शहाब के फूल, १/२ छंटाक आम की खटाई और ८-९ माशे नील के मिलाने से बनता है । इसमें यदि नील की मात्रा बढ़ाने जायँ तो क्रमशः करौंदिया, किरमिजी, अबीरी और सौसनी रंग बनता जाता है । - भागा हुआ
गुल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगुल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगुल से संबंधित मुहावरे
गुल के अवधी अर्थ
फ़ारसी, संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- फूल, दिये की टेम द्वारा छोड़ा हुआ कालिख का गोल टुकड़ा
गुल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तम्बाकू की जली हुई राख; शरीर के किसी एक स्थान को कपास या किसी वस्त्र से जलाने की क्रिया; दिये की बत्ती का जला हुआ भाग
Noun, Masculine
- burnt portion of tobacco; burning of any part of body with burning cotton or cloth as a treatment; the burnt portion of the wick of a lamp.
गुल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काले धब्बे, चिलम की जली हुई तम्बाकू
गुल के ब्रज अर्थ
फ़ारसी ; विशेषण, पुल्लिंग
- गुलाब , पुष्प
विशेषण
-
मुलायम , कोमल
उदाहरण
. गजक गुलाबी गुल गिदुक गुले गुलाब ।
गुल के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- आवाज, शोर यथा: शोर गुल; पुकार, पुकारने की क्रिया यथा: गुल करलै; गुलाब का फूल, फूल, रहस्य; भेद; कोयला मिट्टी मिलाकर बनाई गई ईंधन की गोली या टिकिया; दाँत साफ करने का विशेष तरह से बना तंबाकू का चूर्ण; बत्ती का जला काला भाग, फुल्ली, तंबाकू का जला अंश, जराँठ
गुल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- फूल
Noun
- flower.
गुल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बत्ती का गुल, गुलाब का फूल,
गुल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा