gulaal meaning in malvi
गुलाल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुलाबी चूर्ण
गुलाल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Singular
- coloured farinaceous powder which the Hindus apply on one another's face and/or forehead during the Holi: festival
गुलाल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
-
एक प्रकार की लाल बुकनी या चूर्ण जिसे हिंदू लोग होली के दिनों में एक दूसरे के चेहरों पर मलते हैं अथवा कुमकुमे आदि में भरकर फेंकते और उड़ाते हैं, अबीर
उदाहरण
. जिन नैनन में बसत है रसनिधि मोहन लाल। तिनमें क्यों घालत अरी तै भर मूठ गुलाल।
गुलाल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अबीर
गुलाल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- होली खेलने का लाल चूर्ण, अबीर-गुलाल
गुलाल के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- होली के अवसर पर प्रयोग में लाया जाने वाला रंगीन चूर्ण, अबीर
Noun, Masculine
- red coloured powder which is thrown on each other during the festival of Holi.
गुलाल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रायः गहरे लाल रंग का चूर्ण, एक प्रकार की कुमकुम जो होली खेलने और चौक पूरने के काम आती है
गुलाल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पोस्ते के लाल फूल को मुखाकर बनाया गया रंग, अबीर
गुलाल के मगही अर्थ
संज्ञा
- वसंत उत्सवों के अवसर पर चेहरे पर मलने की रंगीन बुकनी, अबीर
गुलाल के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'अबीर'
अन्य भारतीय भाषाओं में गुलाल के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
गुलाल - گلال
पंजाबी अर्थ :
गुलाल - ਗੁਲਾਲ
गुजराती अर्थ :
गुलाल - ગુલાલ
कोंकणी अर्थ :
गुलाल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा