गुलाम

गुलाम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

गुलाम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरीदा हुआ और मालिक की सम्पत्ति समझे जाने वाला नौकर. 2. नौकर. 3. अधीन, वशवर्ती. 4. ताश का एक पत्ता

गुलाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a slave

गुलाम के हिंदी अर्थ

ग़ुलाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोल लिया हुआ दास , खरीदा हुआ नौकर

    विशेष
    . कभी कभी बोलनेवाला (उत्तम पुरुष) भी नम्रता प्रकट करने के लिये इस शब्द का प्रयोग करता है । जैसे,— गुलाम (मैं) हाजिर है, क्या आज्ञा है ।

  • साधारण सेवक , नौकर
  • गंजीफे का एक रंग
  • ताशा में दहले से बड़ा और बेगम से छोटा एक पत्ता , इसपर दास के रूप में एक आदमी का चित्र बना रहता है
  • ताश का एक पत्ता जो हर रंग में एक-एक होता है

    उदाहरण
    . अंत में उसने तुरुप के गुलाम से चाल के एक्के को काटा।

  • अपनी सेवा कराने के लिए मूल्य देकर खरीदा हुआ व्यक्ति
  • पराधीन व्यक्ति
  • वशवर्ती, अधीन
  • ताश का एक पत्ता
  • बहुत ही तुच्छ सेवाएँ करनेवाला नौकर, नौकर, ख़िदमतगुज़ार, साधारण सेवक
  • दास, बंधुवा, खरीदा हुआ नौकर, दास, खादिम, पराधीन, महकूम

विशेषण

  • जो दूसरे के अधीन हो

गुलाम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गुलाम से संबंधित मुहावरे

गुलाम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दास, सेवक, कैनी

गुलाम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दास, नौकर; ताश का वह पत्ता जिस पर गुलाम का चित्र बना होता है

Noun, Masculine

  • a slave, a servant; jack of playing cards.

गुलाम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नौकर ताश का ग्यारहवाँ पत्ता

गुलाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश का ग्यारहवें क्रम का पत्ता, दास

गुलाम के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेवक , दास , अनुचर

गुलाम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खरीदा हुआ दास; नौकर, सेवक; ताश का एक पत्ता; पराधीन व्यक्ति

गुलाम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दास
  • (तासमे)

Noun

  • slave.
  • jack.

ग़ुलाम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा