gumTii meaning in maithili
गुमटी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पहरू आदि लए बनल छोट-मन एकजनिआ घर. विशेषतः रेलमार्गक चौवटी "
- दोकानक कठघरा
Noun
- sentry cabin, spl near railway crossing.
- kiosk, booth.
गुमटी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a watch tower
- monkey island
गुमटी के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मकान के ऊपरी भाग में सीढ़ी या कमरों आदि की छत जो शेष भाग से अधिक ऊपर उठी हुई होती है
- गोलाकार या चौकोर कोठरी या कमरा जो रेलवे लाइन के किनारे प्रायः लाइन पार जानेवाले मार्गों पर बना होता है, वि॰ दे॰ 'गिमटी'
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाव या जहाज में का पानी फेकनेवाला मल्लाह या खलासी
गुमटी के अवधी अर्थ
- रेल की लाइन पर बना कमरा जिसमें चौकीदार रहे
गुमटी के गढ़वाली अर्थ
गुमटि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रहने के लिए एक छोटा सा कमरा, मुख्य घर के अगल-बगल की कोठरी
Noun, Feminine
- protected and safe small room, cabin, a small residential room near the main house, a small dome forming a roof.
गुमटी के बुंदेली अर्थ
स्त्रीलिंग
- श्वेत रंग का एक वस्त्र जिस पर कुछ दाने उभरे रहते हैं
गुमटी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दुकान चलाने, टैक्स आदि वसूलने का अस्थायी कार्यालय; मकान के ऊपर या बाजू में बना पहरेदार या चौकीदार का कमरा; रेलवे लाइन के आर पार रास्ते पर बना नियंत्रण फाटक तथा कमरा
गुमटी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा