गुना

गुना के अर्थ :

गुना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a suffix denoting times or fold (as तिगुना—three times or threefold)

गुना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रत्यय जो केवल संख्यावाचक शब्दों के अंत में लगता है, यह जिस संख्या के अंत में लगता है उतनी ही बार कोई मात्रा, संख्या या परिमाण सूचित करता है, जैसे,—दुगुना, चौगुना, दसगुना, बीसगुना
  • गुणा, (गणित)
  • प्रत्यय की तरह का एक शब्द जो किसी संख्या के अंत में लगकर उसका उतनी ही बार और होना सूचित करता है

    उदाहरण
    . साहूकार ने मुझसे दो गुना ब्याज लिया।

  • भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक शहर

    उदाहरण
    . विजया राजे ने गुना में एक सभा को संबोधित किया।

  • भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला
  • एक प्रत्यय जो संख्यावाचक शब्दों के अंत में यह सूचित करने के लिए लगाया जाता है कि कोई परिमाण, मात्रा या संख्या निरंतर कई बार जोड़ने पर कितनी होती है, जैसे-चौगुना, दस गुना आदि, पुं० गणित में गुणन करने की क्रिया, गुणन, पुं० [?] टिकिया के आकार का एक प्रकार का मीठा पकवान

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेहूँ के आटे और गुड़ से बना हुआ एक पकवान
  • एक प्रकार का मीठा पकवान

    उदाहरण
    . गुना खाने में स्वादिष्ट होता है।

गुना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गुना के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • गुणित, यह शब्द संख्यावाचक शब्दों के अन्त में लगकर विशेष्य शब्द की संख्या या मात्रा में उतनी बार का अर्थ उत्पन्न करता है;

    उदाहरण
    . जैसे- दो गुना, चौगुना आदि


संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटे से बनाया हुआ गोल आकार का एक पकवान जिसे घी या तेल में तला जाता है और यह प्रायः कन्या के विदा के समय बाँधी जाने वाली गठरी के लिए प्रयोग में आता है

गुना के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुनाह, अपराध

Noun, Masculine

  • sin, fault, guilt.

गुना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चपटी चूड़ियों के आकार का बेसन का एक पकवान, गुणा (गणित की एक प्रक्रिया)

गुना के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गणित में गुणन करने की क्रिया , गुणन
  • संख्यावाची शब्दों के अंत में जुड़ने वाला प्रत्यय विशेष जैसे-दसगुना
  • आटे से बना एक गोलाकार पकवान विशेष

गुना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गणित की एक प्रक्रिया, जरब; रस्सी की ऐंठन; मशीन आदि के पुर्जे को कसने की लहर या घाट

गुना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गुणन-क्रिया
  • आवृत्ति, बर

Noun

  • process of multiplication.
  • rounds, times.

    उदाहरण
    . तीन गुना "तीन बर।

गुना के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मलद्वार, गुहा द्वार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा