gurraana meaning in hindi

गुर्राना

गुर्राना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • क्रोधवश गले से भारी आवज निका— लना, डराने के लिये घुर-घुर की तरह गंभीर शब्द करना, (जैसा, कुत्ते बिल्ली आदि करते हैं, ) जैसे, कुत्ता गुर्राकर चढ़ा बैठा
  • क्रोध या अभिमान के कारण भारी और कर्कश स्वर से बोलना, जैसे,—तुम काम भी बिगाड़ते हो और कहने से गुर्राते हो

अन्य भारतीय भाषाओं में गुर्राना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गुराउणा - ਗੁਰਾਉਣਾ

गरजना - ਗਰਜਨਾ

गुजराती अर्थ :

घूरकवुं - ઘૂરકવું

उर्दू अर्थ :

गु़र्राना - گرانا

कोंकणी अर्थ :

गुरगुरप

भिरभिरप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा