गुरुकुल

गुरुकुल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गुरुकुल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुरु, आचार्य या शिक्षक के रहने का वह स्थान जहाँ वह विद्यार्थियों को अपने साथ रखकर शिक्षा देता हो, गुरु-गृह

    विशेष
    . प्राचीन काल में भारतवर्ष में यह प्रथा थी कि गुरु और आचार्य लोग साधारण मुनष्यों के निवास स्थान से बहुत दूर एकांत में रहते थे और लोग अपने बालकों को शिक्षा के लिए वहीं भेज देते थे। वे बालक, जब तक उनकी शिक्षा समाप्त न होती वहीं रहते थे। ऐसे ही स्थानों को गुरुकुल कहते थे।

    उदाहरण
    . वैदिक युग में लोग ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करते थे। . संगीत के क्षेत्र में आज भी कहीं-कहीं गुरुकुल प्रचलन में हैं।

  • प्राचीन पद्धति पर आधारित शिक्षा देने के लिए बनाया गया आधुनिक विद्यापीठ, प्राचीन परिपाटी के रहन सहन का विद्यालय

गुरुकुल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाँ गुरू शिक्षा देते हैं

गुरुकुल के ब्रज अर्थ

गुरूकुल, गुरकुल, गुरौकुल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुरु के रहने का वह स्थान, जहाँ वह विद्यार्थियों को अपने पास रखकर शिक्षा देता हो

गुरुकुल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ गुरु विद्यार्थियों को अपने पास रखकर शिक्षा देता हो, गुरु का घराना।

अन्य भारतीय भाषाओं में गुरुकुल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गुरूकुल - ਗੁਰੂਕੁਲ

मदरसा - ਮਦਰਸਾ

गुजराती अर्थ :

गुरुकुल - ગુરુકુલ

प्राचीन पध्धतिनी विद्यापीठ - પ્રાચીન પધ્ધતિની વિદ્યાપીઠ

उर्दू अर्थ :

गुरूकुल - گروکل

तालीमगाह - تعلیم گاہ

द्रसगाह - درس گاہ

मद्रसा - مدرسہ

कोंकणी अर्थ :

गुरुकूल

गुरुकुल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा