guTa.u.aa meaning in bundeli

गुटउआ

गुटउआ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस की छोटी टोकरी जिसका प्रयोग प्रायः वस्तुएँ रखने के लिए किया जाता है, बुन्देलखण्ड के क्षत्रियों में पुराने जमाने में प्रचलित एक रिवाज, जिसमें बरातियों के किसी अशालीन व्यवहार से नाराज होकर या बारात के धनी की औकात परखने के लिये कन्या पक्ष की ओर से बारात को भोजन-पानी सब बन्द कर दिया जाता था, गाँव में उन्हें कुछ नहीं मिलता था वर पक्ष यदि सामर्थ्यवान् होता था तो वह व्यवस्था करता था, अन्यथा बारात भूखों मरती थी, चपेटा,

    उदाहरण
    . उदा. गोरी चढ़ जा पहार, लैकें गुटउआ मउआ बीनबे (लो.गी)।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा