गूद

गूद के अर्थ :

गूद के हिंदी अर्थ

संस्कृत, प्राकृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुदा, मग्ज

    उदाहरण
    . खाइ विरह गा ताकर गुद मांस की खान ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गडढा, गर्त
  • गहरा चिह्न, निशान, दाग, जैसे—उसके चेहरे पर शीतला की गुदै थीं

गूद के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फोड़े या चोट का ठीक होने पर बना रहने वाला चिन्ह

गूद के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गर्त , गड्ढा

पुल्लिंग

  • गुदा , मलद्वार
  • गूदा , फल का सार भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा