गूदा

गूदा के अर्थ :

गूदा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी फल का सार भाग जो छिलके के नीचे होता है , फल के भीतर का वह अंश जिसमें रस आदि रहता है
  • भेजा , मग्ज , खोपड़ी का सार भाग —

    उदाहरण
    . सोनित सो सानि गूदा खात सतुआ से एक एक प्रेत पियत बहोरि घोरि घोरि कै ।

  • किसी चीज के भीतर का सार भाग , मींगी , गिरी
  • किसी वस्तु का सार भाग

गूदा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गूदा से संबंधित मुहावरे

गूदा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गूदा

गूदा के गढ़वाली अर्थ

  • दे० गिदडु

गूदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • फल का भीतरी सार भाग

गूदा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फल का मुलायम भीतरी भाग;

    उदाहरण
    . तरकुल के गूदा लकड़ी से पेरके निकालल जाला।

Noun, Masculine

  • soft flesh of a fruit.

गूदा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'गुदा', 'गुद्दी'

अन्य भारतीय भाषाओं में गूदा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गुद्दा - ਗੁੱਦਾ

गुल्फा - ਗੁਲਫਾ

गुजराती अर्थ :

गर - ગર

उर्दू अर्थ :

गूदा - گودا

कोंकणी अर्थ :

गर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा