guul meaning in bundeli
गूल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नहर का पानी जाने की नाली
गूल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a dyke, trench
- a kind of tree
- a path, road
गूल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुल्म (सेना का)
- एक प्रकार का वृक्ष
गूल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगूल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिंचाई करने के लिए बनाई गई छोटी नाली, जिसमें नहर, बम्बा या ट्यूबवेल का पानी खेतों तक पहुँचता है
गूल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कूल, कुल्या, परिखा, खाई,उदा०-कुल्योम्भोभिः पवनचपलैः शाखिनो धोतमूलः', यह शब्द थाई- लैण्ड में भी कुल्याँङ के रूप में प्रचलित है, लघु नहर, पानी की धारा जिससे सिंचाई होती हैं
गूल के गढ़वाली अर्थ
- खेतों की सिंचाई के लिये बनाई गई छोटी कच्ची नहर
- water channel for irrigation.
गूल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा