guu.njnaa meaning in hindi
गूँजना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
भौरों या मक्खियों का भिनभिनाना, भौरों का मधुर ध्वनि करना, गुंजारना
उदाहरण
. फूले बर बसंत बन बस में कहुँ मालती नवेली । तापै मदमाते से मधुकर गूँजत मधुरस रेली। -
(किसी स्थान का) प्रतिध्वनित होना, शब्द से व्याप्त होना
उदाहरण
. बाजे के स्वर से सारा घर गूँज उठा। -
शब्द का खूब फैलना और देर तक बना रहना, ध्वनि व्याप्त होना, प्रतिध्वनित होना
उदाहरण
. यहाँ आवाज़ ख़ूब गूँजती है। -
ध्वनि का किसी चीज़ से टकरा कर लौटना
उदाहरण
. दिल्ली के कमल मंदिर में आवाज़ गूँजती है। -
भौंरों आदि का मधुर ध्वनि करना
उदाहरण
. भौंरे गुलशन में गूँजते हैं। - किसी ध्वनि या आवाज़ का चारों ओर फैलना; प्रतिध्वनित होना; किसी जगह में किसी आवाज़ का व्याप्त हो जाना
- किसी बात की ख़ूब चर्चा या प्रचार होना
- गूंज से युक्त होना
- भौंरों आदि का मधुर ध्वनि करना; गुनगुनाना
-
भौरों का भनभनाना, मधुर ध्वनि निकालना, गुनगुनाना
उदाहरण
. सुंदर बन कुमुमति अति सोभा । गुंजत मधुप निकर मधु लोभा ।
गूँजना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to echo, to resound
अन्य भारतीय भाषाओं में गूँजना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गूँजणा - ਗੂੰਜਣਾ
गुजराती अर्थ :
गुंजवुं - ગુંજવું
उर्दू अर्थ :
गूँजना - گونجنا
कोंकणी अर्थ :
घुमप
गूँजना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा