गुज़र

गुज़र के अर्थ :

गुज़र के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्वाह, गुज़ारा, कालक्षेप

    उदाहरण
    . इतने वेतन में कैसे गुज़र हो सकता है।

  • किसी स्थान से होकर आना-जाना अथवा निकलना, निकास

    उदाहरण
    . उस रास्ते से गुज़र मुश्किल है।

  • पैठ, पहुँच, प्रवेश

    उदाहरण
    . वहाँ फ़रिश्तों तक का तो गुज़र नहीं आदमी की कौन चलावे।

  • रास्ता, घाट, राह
  • आमद, आगमन
  • गति, जाना
  • गुज़ारा, जीवनचर्या
  • बीतना (समय का)

गुज़र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • maintenance
  • living
  • passing of time

गुज़र के अवधी अर्थ

गुजर, गुजारा, गुजरान

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कालयापन

गुज़र के कन्नौजी अर्थ

गुजर

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवेश, पहुँच. 2. जाना, निकलना. 3. निर्वाह, गुजारा

गुज़र के बुंदेली अर्थ

गुजर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निर्वाह, काम चलना

गुज़र के ब्रज अर्थ

गुजर

पुल्लिंग

  • निर्वाह

    उदाहरण
    . गुजर करत हैं सुघर नर नादवेद संजोग।

  • प्रवेश, निकास

गुज़र के मगही अर्थ

गुजर

फ़ारसी ; संज्ञा

  • निभने का भाव, निर्वाह, गुज़ारा
  • पैठ, प्रवेश, गुंजाइश
  • (गुज़रना) निकास, जाने या बीतने का भाव

गुज़र के मैथिली अर्थ

गुजर

संज्ञा

  • निर्वाह

Noun

  • maintenance

गुज़र के मालवी अर्थ

गुजर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालवा में निवास करने वाली क्षत्रियवंशी गूजर जाति,

क्रिया

  • निर्वाह,पहुँच, प्रवेश, गति, पैठ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा