हाजत

हाजत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हाजत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • need, requirement
  • pressure in the bowels

हाजत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़रूरत, आवश्यकता

    उदाहरण
    . न उसकूँ वजीर है न उसकूँ नजीर । न हाजत उसे है न ताज ओ सरीर ।

  • इच्छा, ख़्वाहिश, चाह

    उदाहरण
    . नहीं शमा व चिराग की हाजत । दिल है मुझ बज्म का दिया मेरा ।

  • पहरे के भीतर रखा जाना , हिरासत , हवालात
  • शौच आदि की तीव्रता या वेग

हाजत से संबंधित मुहावरे

हाजत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आवश्यकता, पखाना की खबर

हाजत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • आवश्यकता , जरूरत ; हवालात , हिरासत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा