हाल

हाल के अर्थ :

हाल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • जमीन की नमी, पहिये पर चढ़ा लोहे का हाल, कुशल क्षेम

हाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • state
  • condition
  • account
  • news
  • a hoop, metallic tyre over a wooden wheel
  • turmoil
  • violent vibration/agitation
  • a hall

Adjective

  • present, current

हाल के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दशा , अवस्था जैसे,—अब उनका क्या हाल है ?

    उदाहरण
    . विरहिनि तो बेहाल है, को जानत हाला। . डोला लिए चलो तुम झटपट, छोड़े अटपट चाल रे , सजन भवन पहुँचा दो हमको, मन का हाल बिहाल रे।

  • वर्तमान काल
  • अवस्था या परिस्थिति का वर्णन
  • परिस्थिति , माजरा
  • संवाद , समाचार , वृत्तांत , जैसे,—बहुत दिनों से उनका कुछ हाल नहीं मिला
  • जो बात हुई हो, उसका ठीक ठीक उल्लेख , इतिवृत , ब्योरा , विवरण , कैफियत
  • कथा , आख्यान , चरित्र , जैसे,— इस किताब में हातिम का सारा हाल है
  • ईश्वर के भक्तों या साधकों की वह अवस्था जिसमें वे अपने को बिलकुल भूलकर ईश्वर के प्रेम में लीन हो जाते हैं , तन्मयता , लीनता , (मुसल॰)

विशेषण

  • वर्तमान , चलता , उपस्थित , जैसे,—जमाना हाल

अव्यय

  • इस समय, अभी

    उदाहरण
    . बात कहिबे में नंदलाल की उताल कहा ? हाल तौ हरिननैनी हँफनि मिटाय लै ।

  • तुरंत, शीघ्र

    उदाहरण
    . संग हित हाल करि जाचक निहाल करि नृपता बहाल करि कीरति बिसाल की ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिलने की क्रिया या भाव , कंप
  • झटका , झोंका , धक्का , क्रि॰ प्र॰—लगना
  • नौका का कर्ण , नाव की गलही (को॰)
  • लोहे का बंद जो पहिए के चारों ओर घेरे में चढ़ाया जाता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेत जोतने का हल
  • बलराम
  • शालिवाहन राजा
  • एक प्रकार का पक्षी
  • खेत जोतने का हल
  • बलराम का एक नाम

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वेत इलायची
  • चैन, आराम, शांति
  • नाच, नृत्य
  • चौगान खेलने की गेंद, कंदुक

हाल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हाल से संबंधित मुहावरे

  • (किसी पर)हाल आना

    ईश्वरप्रेम का उद्बेग होना , प्रेम की बेहोशी छाना

  • हाल का

    जिसे बने, निकले या प्रस्तुत हुए थोड़े ही दिन हुए हों, थोड़े दिनों का, नया

  • हाल में

    थोड़े ही दिन हुए , जैसे,—वे अभी हाल में आए हैं

हाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नमीयुक्त मिट्टी, लोहे का वह बन्द या पट्टा जो पहिये के घेरे पर चढ़ाया जाता है। आजकल

हाल के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समाचार

हाल के कन्नौजी अर्थ

हालु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलगाड़ी के लकड़ी के पहिये के ऊपर चढ़ाया जाने वाला लोहे का पट्टा
  • बहुत बड़ा कमरा
  • दशा, अवस्था
  • हाल में, अभी तुरंत

हाल के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • वर्तमान में, आजकल, कुछ दिन पहले

पुल्लिंग

  • वर्तमान समय, दशा, अवस्था, स्थिति, हाल-चाल-कुशलक्षेम

हाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दशा, अवस्था, स्थिति; समाचार

क्रिया-विशेषण

  • वर्तमान में, अभी, कुछ समय पहले

Noun, Masculine

  • state of health, condition, situation.

Adverb

  • some time back, recently.

हाल के बुंदेली अर्थ

सर्वनाम

  • वर्तमान, सं. पु. स्थिति, उत्साह (हालफू ल में प्रयुक्त)

हाल के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कांपना , डगमगाना , विचलित होना

    उदाहरण
    . त्यों दलसाह पन पाल्यो रन समुख तन तजत न हाल्यो ।


पुल्लिंग

  • वृत्तांत , समाचार , संदेश , दशा अवस्था , हालत

    उदाहरण
    . कौन हाल हमर ब्रज बीतन, जानत नहीं बिरह की रीति ।

  • तुरंत , अभी

    उदाहरण
    . करों पल में तुव बेदन दूर, बतावहुँ हाल सजीवन बो०/८४

हाल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलगाड़ी के पहिए में लगा लोहे का रिंग;

    उदाहरण
    . पहिया के हाल उतर गइल।

  • समाचार;

    उदाहरण
    . का हाल बा

  • खेत की नमी;

    उदाहरण
    . खेत में अबे हाल बा।

  • कुछ दिन पहले;

    उदाहरण
    . हाल में ऊ गइल हवन।

Noun, Masculine

  • iron ring around the bullock cart wheel.
  • news.
  • dampness of a farm.
  • recently.

हाल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अवस्था, दशा; व्योरा, विवरण, समाचार; ईश्वर में लीन होने का भाव (इस्लाम); (हालना) हिलने की क्रिया या भाव; बैलगाड़ी आदि के पहिए पर चढ़ाने का लोहे का मोटा पत्तर (हल?) जमीन की नमी जिसमें हल आदि चले

विशेषण

  • वर्तमान

अव्यय

  • अभी, तुरत, इस समय

हाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • "हर लगबाजोग' आर्द्रता
  • छोट-छीन बरखा
  • गाड़ीक पहिआपर चढ़एबाक लोहाक वलय
  • दशा, स्थिति
  • समाचार

विशेषण

  • चालू, वर्तमान कालक

Noun

  • moisture enough to till.
  • light shower of rain.
  • iron ring (tire) mounted on cart-wheel.
  • recent position, situation.
  • news.

Adjective

  • current; opp बकाया।

हाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हालचाल, स्थिति, शालि नामक धान्य जिससे चावल निकाले जाते हैं, हल में पिरोई जाने वाली लम्बी व सीधी लकड़ी, वि. दुर्गति, दुर्दशा, बुरी दशा,पु. बड़ा कक्ष, कमरा, दालान या चौक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा