haalaavaad meaning in hindi

हालावाद

  • स्रोत - संस्कृत

हालावाद के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहित्य, विशेषतः काव्य की वह प्रवृत्ति या धारा जिसमें हाला या मदिरा को वर्ण्य विषय मानकर काव्य रचना हुई हो

    विशेष
    . साहित्य की इस धारा का आधार उमर ख़ैयाम की रुबा- इयाँ रही हैं। हाला अर्थात मदिरा, जिसके नशे और उससे होने वाली बेहोशी के आलम को साहित्य में क्षणवादी दर्शन के तौर पर इस्तेमाल कर हालावाद सामने आया। हालावाद अपने मूल स्थान फ़ारस में एक प्रकार का सूफ़ी दर्शन है जिसका रूमी, उमर ख़ैयाम, हाफ़िज़, राबिया आदि शायरों ने रचनात्मक इस्तेमाल कर एक ख़ास तरह की रचनाधर्मिता का परिचय दिया, हालावाद उसी का साहित्यिक रूप है, हिंदी साहित्य में इसके प्रणेता हरिवंशराय बच्चन थे।

    उदाहरण
    . 'मधुशाला,' 'मधुबाला' इत्यादि काव्य कृतियों से हिंदी में हालावाद नाम की एक नई प्रवृत्ति चल पड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा