हामी

हामी के अर्थ :

हामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • assent, acceptance

हामी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'हाँ' करने की क्रिया या भाव, स्वीकृति, स्वीकार

    उदाहरण
    . तनिक जबान से भरौ हामी।


अरबी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • वह जो हिमायत करता हो, पक्षपाती, समर्थक, पृष्ठपोषक

    उदाहरण
    . शुक्ल जी देशभक्त लेखक थे, वह साहित्य में देशभक्ति के हामी थे।

  • सहायक, मददगार

हामी से संबंधित मुहावरे

  • हामी भरना

    किसी बात के उत्तर में 'हाँ' कहना , स्वीकार करना , मंजूर करना , मानना

हामी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वीकृति स्वीकार

हामी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वीकृति; हाँ में हाँ मिलाने की बात

हामी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्वीकृति

हामी के गढ़वाली अर्थ

  • सहमति, स्वीकृति

  • acceptance, approval.

हामी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्वीकृति, मंजूरी; 'हाँ' करने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा