हाँ

हाँ के अर्थ :

हाँ के बुंदेली अर्थ

  • स्वीकृतिसूचक निपात,

सर्वनाम

  • वहाँ

हाँ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • yes, yea
  • (ind) a word-denoting agreement, fulfilment, affirmation, etc

हाँ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • स्वीकृतिसूतक शब्द , संमतिसूचक शब्द , वह शब्द जिसके द्वारा यह प्रकट किया जाता है कि हम यह बात करने को तौयार हैं , जैसे,—प्रश्न—तुम वहाँ जाओगे ? उत्तर—'हाँ'
  • एक शब्द जिसके द्वारा यह प्रकट किया जाता है कि वह जो पूछी जा रही है, ठीक है , जैसे,—प्रश्न— तुम वहाँ गए थे ? उत्तर—हाँ
  • कोई बात स्वीकार न करने पर भी दूसरे रूप में स्वीकार सूचित करनेवाला शब्द , वह शब्द जिसके द्वारा किसी बात का दूसरे रूप में, या अंशतः माना जाना प्रकट किया जाता है , यह बात तो नहीं है या ऐसा तो मैं नहीं कर सकता पर इतना हो सकता है, या इतनी बात मानी जा सकती है , जैसे,—(क) तुम्हें हम अपने साथ तो न ले चलेंगे, हाँ, पीछे से आ सकते हो , (ख) हमारे सामने तो वह कुछ नहीं कहता; हाँ औरों से कहता हो तो नहीं जानते
  • मना करना, वारण करना, बरजना आदि अर्थों में प्रयुक्त शब्द
  • एक अव्यय जिसका प्रयोग नीचे लिखे अर्थों में होता है

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी के कथन,प्रश्न या संबोधन के उत्तर में संक्षिप्त प्रतिसंबोधन के रूप में कहा जानेवाला सकारात्मक शब्द

    उदाहरण
    . मेरी हाँ सुनकर वह प्रसन्न हो गया ।

हाँ से संबंधित मुहावरे

हाँ के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • स्वीकृति अथवा सम्मति सूचक शब्द

हाँ के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • स्वीकृति, निश्चय, स्मृति आदि का सूचक शब्द

हाँ के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • स्वीकृति शब्द साहसपूर्वक कोई गौरवपूर्ण कार्य करने की घोषणा

हाँ के गढ़वाली अर्थ

  • स्वीकारोक्ति

  • yes, agreed.

हाँ के ब्रज अर्थ

अव्यय

  • स्वोकृति, सहमति या समर्थन सूचक शब्द, जिससे यह सूचित हो कि पूछी गयी बात ठीक है

    उदाहरण
    . कछु उनसों बोली नहिं समुख, नाहीं, हाँ, कछुवै न कही री।

हाँ के मगही अर्थ

हिंदी ; अव्यय

  • स्वीकृति या सहमति का सूचक शब्द, हामी

हाँ के मैथिली अर्थ

विस्मयादिबोधक, असमापिका

  • सतर्कता, निषेध आदि भावक द्योतक, ई नहि करह, रुकह

Interjection, Infinitive

  • Denotes prevention, alarm etc; Stop ! No more!

अन्य भारतीय भाषाओं में हाँ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

आहोस हां - ਆਹੋਸ ਹਾਂ

गुजराती अर्थ :

हा - હા

संमति सूचक उद्गार - સંમતિ સૂચક ઉદ્ગાર

हा कहेवी ते - હા કહેવી તે

स्वीकार - સ્વીકાર

उर्दू अर्थ :

हाँ - ہاں

कोंकणी अर्थ :

हय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा