हांडी

हांडी के अर्थ :

हांडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • मिट्टी का बना एक छोटा गोलाकार बर्तन

हांडी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (भांड) मिट्टी का बटलोईनुमा बरतन, बड़ी हंडिया; रंगरेज का रंग घोलने का अथरा

हांडी के मालवी अर्थ

हाँडी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी की हण्डी या मटकी देगची के आकार का मिट्टी का छोटा बरतन।

विशेषण

  • छोटी काली मिट्टी की मटकी जो नये मकानों की छत पर टाँगी जाती है, दही जमाया जाता है, अर्थी के पीछे फोड़ी जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा