haa.nDo meaning in hindi

हाँडो

हाँडो के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी बात के संबंध में गुप्त रूप से परामर्श होना, जैसे-कल उन यारों में खूब हाँड़ी पक रही थी, ५-६८ मुहा०-(किसी के नाम पर) हांडी फोड़ना = (क) किसी के चले जाने पर प्रसन्न होना, (ख) किसी बिगड़े हुए काम का दोष किसी के मत्थे मढ़ना, किसी को दोषी ठहराना
  • देगची के आकार का मिट्टी का वह छोटा गोलाकार वरतन, जिसमें खाने-पीने की चीजें उबाली या पकाई जाती हैं, हंडी, हँड़िया, पद-काठ की हाँडो ऐसा छल जो एक बार तो उद्देश्य सिद्ध कर दे, पर हर बार सिद्ध न कर सके, बावली हाँड़ी ऐसी हांड़ी जिसमें कई तरह की दालें, तरकारियाँ और इस तरह की दूसरी कई चीजें पकने के लिए एक साथ डाल दी गई हों, मुहा०-हाँडो उबलना = ओछे व्यक्ति का बहुत अभिमान करना या इतराना, हाँडो चढ़ाना भोजन बनाने के लिए आग या चूल्हे पर हाँड़ी रखना, हाँड़ो पकना = (क) हांड़ी में पकाई जानेवाली चीज का पकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा