हानि

हानि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हानि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाश, नुकसान, घाटा

हानि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • loss
  • damage
  • detriment
  • harm

हानि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • न रह जाने का भाव , नाश , अभाव , क्षय , जैसे,—प्राणहानि, तिथिहानि
  • किसी लेन-देन, व्यापार आदि में होने वाली आर्थिक कमी, नुकसान , क्षति , लाभ का उलटा , पास के द्रव्य आदि में त्रुटि या कमी , घाटा , टोटा

    उदाहरण
    . इस व्यापार में मुझे हानि ही हानि हुई । . इस व्यापार में बड़ी हानि हुई।

  • स्वास्थ्य में बाधा , तंदुरुस्ती में खराबी

    उदाहरण
    . जिस वस्तु से हानि पहुँचती है, उसे क्यों खाते हो ?

  • अनिष्ट , अपकार , बुराई
  • तिरस्कार , उपेक्षा
  • न्यूनता , कमी
  • दोष , त्रुटि, परित्यजन , परित्याग
  • गति , गमन, क्रि॰ प्र॰—करना , —होना

हानि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हानि से संबंधित मुहावरे

हानि के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चिंता

हानि के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नुकसान, क्षति 2. कमी, त्रुटि

हानि के ब्रज अर्थ

  • घाटा , नुकसान ; नाश

हानि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्षति, नोकसान
  • अहित
  • घाटा

Noun

  • damage, injury.
  • harm.
  • loss.

अन्य भारतीय भाषाओं में हानि के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नुकसान - ਨੁਕਸਾਨ

हानी - ਹਾਨੀ

गुजराती अर्थ :

हानि - હાનિ

नुकसान, पायमाली - નુકસાન, પાયમાલી

नाश - નાશ

उर्दू अर्थ :

नुक़सान - نقصان

ख़सारा - خسارہ

कोंकणी अर्थ :

नुकसान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा