haa.nk meaning in braj
हाँक के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
चलाना , ले जाना
उदाहरण
. हाँकत हो रथ तेरो। - हुंकार करना
स्त्रीलिंग
-
पुकार , हुंकार
उदाहरण
. हार चीर ले चले पराई, हाँक दई कहि नंद दुहाई। - डाँट-डपट
हाँक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- bawling
- calling aloud
हाँक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी को बुलाने के लिये जोर से निकाला हुआ शब्द , जोर की पुकार , उच्च स्वर से किया हुआ संबोधन
-
लड़ाई में धावा या आक्रमण करते समय गर्वसूचक चिल्लाहट , डाँट , दपट , ललकार , हुंकार , गर्जन
उदाहरण
. रजनिचर घरनि घर गर्भ अर्भक स्रवत सुनत हनुमान की हाँक बाँकी । -
बढ़ावे का शब्द , उत्साह दिलाने का शब्द , बढ़ावा
उदाहरण
. तुलसी उत हाँक दसानन देत, अचेत भै बीर को धीर धरै । -
सहायता के लिये की हुई पुकार , दुहाई
उदाहरण
. बसत श्री सहित बैकुंठ के बीच गजराज की हाँक पै दौरि आए ।
हाँक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहाँक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहाँक से संबंधित मुहावरे
हाँक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुकारना, चिल्लाना, भगाना, मवेशियों को एक ओर इकट्ठा करना
हाँक के अवधी अर्थ
संज्ञा
- रोब, प्रभाव
हाँक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रौब, प्रभाव. 2. दहाड़, ललकार, गर्जना
हाँक के कुमाउँनी अर्थ
हांक
संज्ञा, पुल्लिंग
- आह्वान, पुकार, ललकार, लड़ने के लिए प्रतिपक्षी को चुनौती देना
हाँक के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सवारी चढ़ने पर निकलने वाले स्वर शब्द
हाँक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ललकार, घोषपूर्वक दिया गया आदेश
हाँक के मगही अर्थ
संज्ञा
- निमंत्रण, बुलाहट, हँकार; जोर की आवाज देकर पुकारने या बुलाने की क्रिया; खींचने वाले जानवर को गाड़ी, टमटम, रथ आदि में जोत कर चलाना; वाहन चलाना; पंखा आदि से हवा पहुँचाने या झलने की क्रिया, हवा करने की क्रिया या भाव; मवेशी आदि को फसल से हटाने या किसी दिशा म
हाँक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हकार
Noun
- invitation.
हाँक के मालवी अर्थ
क्रिया
- बुलाने की आवाज, चलाने की आवाज, हाँकना, गेरना।
- बुलाना, आवाज देना, पुकारना।
हाँक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा