हाँसल

हाँसल के अर्थ :

हाँसल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़ों का एक भेद, वह घोड़ा जिसका रंग मेंहँदी सा लाल और चारों पैर कुछ काले हों, कुम्मैत हिनाई

    उदाहरण
    . घुड़दौड़ में एक हाँसल प्रथम आया । . हाँसल गौर गियाह बखाने ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हासिल, लगान, कर

    उदाहरण
    . मह अध दीध हाँसल मोक ।

हाँसल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपलब्धि, जोड़ आदि गणितीय क्रियाओं में आने वाली हासिल, दे. हाँतन

हाँसल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अश्व , घोड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा