हारा

हारा के अर्थ :

हारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Suffix

  • a suffix carrying the sense of a doer (as सिरजनहारा)
  • (a and v) defeated

हारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; प्रत्यय

  • एक पुराना प्रत्यय जो किसी शब्द के आगे लगकर कर्तव्य, धारण या संयोग आदि सूचित करता है, वाला, जैसे,—करनेहारा, देने- हारा, लकड़हारा इत्यादि

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दक्षिणपश्चिम के कोने की हवा

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाल, लाचारी, दीनता

    उदाहरण
    . 'दही दही' करि महरि पुकारा । हारिल बिनवै आपन हारा ।

हारा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

हारा के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • 'वाला' सूचक प्रत्यय. (जैसे लकड़हारा - लकड़ी वाला . )

हारा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • परास्त , पराजित

स्त्रीलिंग

  • दक्षिण पश्चिम की हवा

पुल्लिंग

  • दे० 'हार'

प्रत्यय

  • एक प्रत्यय जिसके किसी शब्द के पीछे लगाने से उसका अर्थ उस कार्य का करने वाला हो जाता है, यथा-लकड़हारा

हारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक घास
  • एक वनौषधि

Noun

  • a grass.
  • a herb.

हारा के मालवी अर्थ

क्रिया

  • हार गया,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साला, श्वसुरात्मज।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा