haarya meaning in hindi

हार्य

  • स्रोत - संस्कृत

हार्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हरण करने या छीनने योग्य
  • ग्रहण करने या लेने योग्य
  • जो हरण किया या छीना जानेवाला हो
  • जो ग्रहण किया या लिया जानेवाला हो
  • अस्थिर, ढुलमुल या विचलित होने योग्य, जैसे, किसी की प्रतिज्ञा या वचन
  • जो हिलाया या इधर उधर किया जानेवाला हो, हिलाने योग्य, विशेषतः वायु द्बारा
  • जो आकृष्ट, प्रभावित या वशीभूत करने योग्य हो
  • दूर करने, हटाने या वारण करने योग्य, जिसका वारण किया जा सके
  • जो नष्ट करने या विध्वस्त करने लायक हो ,
  • मनमोहक, सौंदर्ययुक्त, लुभाना
  • जिसका अभिनय किया जानेवाला हो (नाटक आदि)
  • जो भाग दिया जानेवाला हो, जिसमें भाग दिया जाय, (गणित में) भाज्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प, साँप, भुजंग
  • विभीतक का वृक्ष
  • गणित में वहु अंक जिसमें भाग दिया जाय, भाज्य अंक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा