हास्य

हास्य के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हास्य के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हँसी
  • उपहास
  • परिहास

Noun

  • smile.
  • joke, derision.
  • humour.

हास्य के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • humour
  • ridicule, fun

हास्य के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हँसने योग्य, जिसपर लोग हँसें
  • उपहसनीय, उपहास के योग्य
  • हँसनेवाला, हँसी पैदा करनेवाला, हास्य उत्पन्न करनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसने की क्रिया या भाव, हँसी
  • नौ स्थायी भावों और रसों में से एक

    उदाहरण
    . महामुनि भरत कहते हैं कि शृंगार रस की अनुकृति हास्य है ।

  • उपहास, निंदापूर्ण हँसी
  • आनंद, खुशी, प्रफुल्लता
  • ठट्ठा, ठिठोली, दिल्लगी, मजाक

हास्य के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हास्य के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • हंसने लायक , उपहास योग्य , उपहासास्पद
  • हंसी , निंदा सूचक हँसी; नौ रसों में से एक रस

अन्य भारतीय भाषाओं में हास्य के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हासी - ਹਾਸੀ

हस्सी - ਹਸ੍ਸੀ

मज़ाक - ਮਜ਼ਾਕ

हास - ਹਾਸ

गुजराती अर्थ :

हास्य - હાસ્ય

विनोद - વિનોદ

हास्यरस - હાસ્યરસ

उर्दू अर्थ :

हँसी - ہنسی

मज़ाक - مذاق

मिज़ाह - مزاح

कोंकणी अर्थ :

हांसो

विनोद

मजा

हास्यरस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा