haathaapaaii meaning in magahi
हाथापाई के मगही अर्थ
संज्ञा
- हाथ-पैर से की जाने वाली लड़ाई, मलयुद्ध
हाथापाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a scuffle, skirmish, tussle
हाथापाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऐसी लड़ाई जिसमें हाथ पैर चलाए जायँ, मारपीट, उठापटक, मुठभेड़, भिड़ंत, धौलधप्पड़, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना
हाथापाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हाथ पैर से आपस में एक दूसरे को मारने की क्रिया, उठा-पटक
अन्य भारतीय भाषाओं में हाथापाई के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
हत्थोपाई - ਹੱਥੋਪਾਈ
गुजराती अर्थ :
मारामारी - મારામારી
उर्दू अर्थ :
हाथापाई - ہاتھاپائی
कोंकणी अर्थ :
मारामारी
हाथापाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा