हाथी

हाथी के अर्थ :

हाथी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसिद्ध जानवर

हाथी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an elephant
  • a jumbo
  • castle/rook (in the game of chess)

हाथी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बहुत बड़ा स्तनपायी जंतु जो सूँड़ के रूप में बढ़ी हुई नाक के कारण और सब जानवरों से विलक्षण दिखाई पड़ता है

    विशेष
    . यह ज़मीन से ७-८ हाथ ऊँचा होता है और इसका धड़ बहुत चौड़ा और मोटा होता है । धड़ के हिसाब से इसकी टाँगें छोटी और खंभे की तरह मोटी होती हैं । पैर के पंजे गोल चक्राकार होते हैं । आँखें डीलडौल के हिसाब से छोटी और कुछ ऊदापन लिए होती हैं । जीभ लंबी होती है । पुँछ के छोर पर बालों का गुच्छा होता है । इसकी सबसे बड़ी विशेषता है नाक जो एक गावदुम नली के समान जमीन तक लटकती रहती है और सूँड़ कहलाती है । यह सूंड़ हाथ का भी काम देती है । इससे हाथी छोटी से छोटी वस्तु जमीन पर से उठा सकता है और पेड़ की बड़ी बड़ी डालों को तोड़कर मुँह में डाल लेता है । इससे वह अपने शत्रुओं को लपेटकर पटक देता या चीर डालता है । सूँड़ में पानी भरकर वह अपने ऊपर डालता भी है । नर हाथी के मुखविवर के दोनों छोरों पर हाथ डेढ़ हाथ लंबे और ५-६ अंगुल चौड़े गोल डडे की तरह के सफेद चमकीले दाँत निकले होते हैं जो केवल दिखावटी होते हैं । इन दाँतों का वजन बहुत अधिक—७५ से १७५ सेर तक होता है । इसके कान गोल सूप की तरह के होते हैं । मस्तक चोड़ा और बीच से कुछ विभक्त दिखाई पड़ता है । सिरकी हड़िडयाँ जालीदार होती हैं । पसलियों बीस जोड़ी होती हैं ।

  • एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है

    उदाहरण
    . हाथी को गन्ना बहुत ही प्रिय है।

  • नर हाथी

    उदाहरण
    . इस हथिसाल में तीन हथिनी और पाँच हाथी हैं।

  • शतरंज का एक मोहरा

    उदाहरण
    . शतरंज में हाथी हमेशा सीधे चलता और सीधे मारता है।

  • शतरंज का एक मोहरा
  • शतरंज का एक मोहरा जिसे किश्ती या फील कहते हैं

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ का सहारा, करावलंब

    उदाहरण
    . दस्तगीर गाढ़े कर साथी । वह अवगाह दीन्ह तेहि हाथी ।

हाथी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हाथी से संबंधित मुहावरे

हाथी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी, हस्ती

हाथी के कन्नौजी अर्थ

हाँती, हाँथी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हस्ती, एक सूँड़दार चौपाया, जो बहुत बड़ा होता है

हाथी के कुमाउँनी अर्थ

हाति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी, हस्ती, गज; शतरंज का एक मोहरा

हाथी के गढ़वाली अर्थ

हाति, हाथि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी

Noun, Masculine

  • elephant

हाथी के बुंदेली अर्थ

हाँती

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी

हाथी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हस्ति, गज

    उदाहरण
    . सुनत- पुकार परम आतुर ह्व, दौरि छुड़ायौ हाथी।

हाथी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक विशालकाय स्तनपायी चौपाया जानवर

हाथी के मैथिली अर्थ

हाथि

संज्ञा

  • हस्ती, गज

Noun

  • elephant.

हाथी के मालवी अर्थ

हातीड़ो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा