हावभाव

हावभाव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हावभाव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाज नखरा, चोचला, शरीर के लक्षण तथा मन के भाव

हावभाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gestures, blandishments
  • amorous dalliance (of a woman)

हावभाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों की वह चेष्टा जिससे पुरुषों का चित्त आकर्षित होता है, नाज नखरा, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखाना

हावभाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हावभाव के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के लक्षण तथा मन के भाव

हावभाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आन्तरिक भाव प्रकट करने वाली मुखाकृति एवं शारीरिक चेष्टाएँ (सा.श.)

हावभाव के ब्रज अर्थ

हाव-भाव

पुल्लिंग

  • नाज-नखरा , स्त्रियों की मनमोहक चेष्टायें

हावभाव के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नाज, नखरा; स्त्रियों की मनोहारी चेष्टाएँ: रिझाने की भंगिमा

हावभाव के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आन्तरिक भावनाक शारीरिक अभिव्यक्ति

Noun

  • countenance.

हावभाव के मालवी अर्थ

हाव-भाव

क्रिया-विशेषण

  • अंग भाव, नखरा,लटका झटका, भावभंगिमा।

हावभाव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा