हावी

हावी के अर्थ :

हावी के मगही अर्थ

विशेषण

  • सवारी किए हुए; सबल, किसी पर बीस पड़ने का भाव; ढकने, फैलने या आवृत होने का भाव

हावी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • dominant

हावी के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • छाया हुआ, आच्छादित, जिसने किसी चीज को ढँक लिया हो
  • अपनी चतुराई, शक्ति या छल से किसी पर काबू रखने वाला, घेरने वाला, दबाकर रखने वाला
  • प्रभावित करनेवाला, अधिकार करनेवाला

    उदाहरण
    . कवि पर धर्मोपदेष्टा और नीतिकार का हावी होना शुक्ल जी को पसंद नहीं है ।


संस्कृत ; विशेषण

  • अग्नि में हवि देनेवाला, साकल्य, घृत आदि हवन करनेवाला, होता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा