haay-haay meaning in braj
है है के ब्रज अर्थ
- हाय हाय , अफसोस , शोक
है है के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see हाय
- affiction
- rush (of work etc.—as हर वक्त हाय-हाय पड़ी रहती है)
- panic and confusion
है है के हिंदी अर्थ
हाय-हाय
अव्यय
-
शोक, दुःख या शारीरिक कष्ट- सूचक शब्द, दे॰ 'हाय'
उदाहरण
. बस हाय हाय मच गई, रोने की अवाजें आने लगीं । - परम आश्चर्य का सूचक शब्द, (स्त्रियाँ) जैसे-है है ! यह क्या हो गया
- शोक या दुःख-सूचक शब्द, हाय, अफसोस, हाहंत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कष्ट, दुःख, पीड़ा, शोक
- व्याकुलता, घबराहट, आकुलता, परेशानी, झंझट, जैसे,—(क) तुम्हें तो रुपए के लिये सदा हाय हाय रहती है, (ख) जिंदगी भर यह हाय हाय न मिटेगी
है है के अंगिका अर्थ
हाय हाय
अव्यय
- शोक, दुःख या शारीरिक कष्ट सूचक शब्द, झंझट
है है के कन्नौजी अर्थ
हाय हाय
- परेशानी, घबराहट
है है के कुमाउँनी अर्थ
हाय-हाय
अव्यय
- कष्ट, पीड़ा, शोक, आदि का सूचक शब्द; किसी वस्तु के अभाव या मानसिक परेशानी के कारण होने वाली व्यग्रता
है है के मगही अर्थ
हाय-हाय
अव्यय
- दे. 'हाय'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा