haay meaning in hindi
हाय के हिंदी अर्थ
विस्मयादिबोधक, प्रत्यय
- शोक और दुःख सूचित करनेवाला एक शब्द , घोर दुःख या शोक में मुँह से निकलनेवाला एक शब्द , आह
-
कष्ट और पीड़ा सूचित करनेवाला शब्द , शारीरिक व्यथा के समय मुँह से निकलनेवाला शब्द , क्रि॰ प्र॰—करना , यौ॰—हाय तोबा=हाय हाय करना , चिल्ल पों मचाना
उदाहरण
. बड़ी हायतोबा के बाद वह टाँगे पर बैठी ।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कष्ट , पीड़ा , दुःख , जैसे,—गरीब की हाय का फल तुम्हारे लिये अच्छा नहीं
उदाहरण
. तुलसी हाय गरीब की हरि सों सही न जाय । (चलित) (शब्द॰) । - जलन , ईर्ष्या , डाह
- सताये गये या सताये जानेवाले विशेषकर कमज़ोर और निर्दोष व्यक्ति के मन में होनेवाला कष्ट का कुफल
- मानसिक और शारीरिक पीड़ा होने पर मुख से निकलने वाला शब्द
- किसी को दी जाने वाली बददुआ
हाय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहाय से संबंधित मुहावरे
हाय के अँग्रेज़ी अर्थ
Interjection, Suffix
- oh ! ah me !, alas!
- also a particle expressive of mental or physical agony
हाय के अंगिका अर्थ
अव्यय
- पीडा दुःख कष्ट
हाय के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दुःख की साँस
उदाहरण
. जाकी मोटी हाय-कबीर
Exclamatory
- हाय!-हाय, हाय हाय! हायल
हाय के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बच्चों को कुदृष्टि से बचाने के लिए पहनाया जाने वाला एक आभूषण. 2. मानसिक या शारीरिक पीड़ा होने पर मुख से निकलने वाला शब्द, कष्ट की आवाज 3. व्यस्तता. 4. परेशानी
हाय के बुंदेली अर्थ
अव्यय
-
दुख, क्लेश या पीड़ा सूचक शब्द,
उदाहरण
. उदा. हाय करबो शोक प्रकट करना,
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नजर, कुदृष्टि, ईर्ष्या जन्य दुख के कारण मुँह से निकलने वाला दीर्घ नि:श्वास, संवेदना सूचक निपात,
उदाहरण
. उदा. हाय की पुतरिया - एक प्रकार की ताबीज जिस पर देवी की आकृति बनी रहती है, जो बच्चे को हाय या नजर लगने के उद्देश्य से पहनायी जाती है, हाय साँस कष्टपूर्ण, साँस, हाय करके रै जावो - चुपचाप घोर कष्ट सहकर बैठ जाना।
हाय के मगही अर्थ
अव्यय
- दुःख, पीड़ा, संवेदना आदि जताने का शब्द, हा; शाप का शब्द
हाय के मैथिली अर्थ
हाए
विस्मयादिबोधक, असमापिका
- चिन्ता, शोक आदिक द्योतक
Interjection, Infinitive
- Denotes sorrow.
हाय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा