habshii meaning in hindi

हबशी

  • स्रोत - फ़ारसी

हबशी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अफ्रिका का गैड़ा जिसके दो सींग या खाँग होते हैं
  • देश का निवासी जिसका रंग काला होता है (आजकल इसका प्रयोग निषिद्ध है)
  • एक ऐसा अंगूर जो बड़ा और काला होता है
  • हबश देश का निवासी जो बहुत काला होता है

    विशेष
    . हबशियों का रंग बहुत काला, कद नाटा, बाल घुँघराले और ओंठ बहुत मोटे होते हैं । पहले ये गुलाम बनाए जाते थे और बिकते थे ।

  • एक प्रकार का अंगूर जो जामुन की तरह काला होता है

विशेषण

  • हबश देश-संबंधी; हबशियों का

हबशी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा