ha.D meaning in maithili
हड़ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हाड़
Noun
- bone. See below.
हड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- myrobalan:—an allomorph of हाड़ used as the first member of certain compound words
हड़ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की हल्दी जो कटक में होती है
-
बड़ा पेड़ जिसके पत्ते महुए के से चौड़े चौड़े होते है और शिशिर में झड़ जाते हैं
विशेष
. यह उत्तर भारत, मध्य प्रदेश, बंगाल और मद्रास के जंगलों में पाया जाता है । इसकी लकड़ी बहुत चिकनी, साफ, मजबूत और भूरे रंग की होती है जो इमारत में लगाने और खेती तथा सजावट के सामान बनाने के काम में आती है । इसका फल व्यापार की एक बड़ी प्रसिद्ध वस्तु है और अत्यंत प्राचीन काल से औषध के रूप में काम में लाया जाता है । वैद्यक में हड़ के बहुत अधिक गुण लिखे गए हैं । हड़ भेदक और कोष्ठ शुद्ध करनेवाली औषधों में प्रधान है और संकोचक होने पर भी पाचक चूर्णों में इसका योग रहा करता है । हड़ की कई जातियाँ होती हैं जिनसें से दो सर्वसाधारण में प्रसिद्ध हैं—छोटी हड़ और बड़ी हड़ या हर्रा । छोटी 'जोंगी हड़' कहलाती है । वैद्यक में हड़ शीतल, कसैली, मूत्र लानेवाली और रेचक मानी जाती है । पाचक, चूर्ण आदि में छोटी हड़ का ही अधिकतर व्यवहार होता है । त्रिफला में बड़ी हड़ (हर्रा) ली जाती है । बड़ी हड़ का व्यवहार चमड़ा सिझाने, कपड़ा रँगने आदि में बहुत अधिक होता है । हड़ में कसाव- सार बहुत अधिक होता है, इससे यह संकोचक होती है । वैद्यक में हड़ सात प्रकार की कही गई है—विजया, रोहिणी, पूतना, अमृता, अभया, जीवंती और चेतकी । - एक प्रकार का गहना जो हड़ के आकार का होता है और नाक में पहना जाता है , लटकन
हड़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहड़ के अंगिका अर्थ
हड़
विशेषण
- हक़ी, हाड़
हड़ के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
शरीर की दाँई या बाँई ओर का पूरा भाग, पक्ष
उदाहरण
. 'दैण हड़' -
दायाँ भाग;
उदाहरण
. 'बौं हड़' -
बाँया भाग; शरीर का धड़,
उदाहरण
. 'हड़ पड़गो' - पक्षाघात हो गया
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का बड़ा कुंदा, जमीन पर गिरे हुए पेड़ का सूखा तना; 'हड़ हान्या'-हड़ पर बाँधना, कारावास, वह लम्बी भारी सूखी शहतीर जिस पर बनी चूलों पर अपराधियों के पाँव फँसा कर उन्हें जकड़ दिया जाता था (रा० मा० वैष्णव)
हड़ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परेशान होने का भाव,
हड़ के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्ष विशेष और उसके फल ; आभूषण विशेष
हड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा