हड्डी

हड्डी के अर्थ :

हड्डी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शरीर की हड्डियाँ

हड्डी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a bone

हड्डी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अट्ठि (संस्कृत कोशों का 'हड्ड' शब्द देशभाषा से ही लिया जान पड़ता है; हेमचंद्र ने भी इसे देशी कहा है , ) शरीर की तीन प्रकार की वस्तुओं- कठोर, कोमल और द्रव में से कठोर वस्तु जो भीतर ढाँचे या आधार के रूप में होती है , अस्थि

    विशेष
    . शरीर के ढाँचे या ठठरी में अनेक आकार और प्रकार की हड्डियाँ होती हैं । यद्यपि ये खंड खंड होती हैं, तथापि एक दूसरी से जुड़ी होती हैं । मनुष्य के शरीर में दो सौ से अधिक हड्डियाँ होती हैं । हड्डियों के खंड खंड जुड़े रहने से अंगों में लचीलापन रहता है जिससे वे बिना किसी कठिनता के अच्छी तरह हिल- डुल सकते हैं । शरीर में हड्डियों के होने से ही हम सीधे खड़े हो सकते हैं । बचपन में हड्डियाँ मुलायम और लचीली होती हैं; इसी से बच्चेवर्ष सवा वर्ष तक खड़े नहीं हो सकते । युवावस्था आने पर हड्डियाँ अच्छी तरह दृढ़ और कड़ी हो जाती हैं । बुढ़ापे में वे जीर्ण और कड़ी हो जाती हैं और सहज में टूट सकती हैं । शरीर की और वस्तुओं के समान हड्डी भी एक सजीव वस्तु है; उसमें भी रक्त का संचार होता है । इसमें चूने का अंश कुछ विशेष होता है । किसी हड्डी के टुकड़े को लेकर कुछ देर तक गंधक के तेजाब में रखें तो उसका कड़ापन दूर हो जायगा ।

    उदाहरण
    . श्याम के दाँयें पैर की हड्डी टूट गयी है ।

  • कुल , वंश , खानदान , जैसे,—हड्डी देखकर विवाह करना

हड्डी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हड्डी से संबंधित मुहावरे

हड्डी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अस्ति

हड्डी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर का वह कड़ा भाग जिससे उसका ढाँचा बनता है

हड्डी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अस्थित, हड्डी, हाड़

हड्डी के गढ़वाली अर्थ

  • अपशकुन

  • ill-oman.

हड्डी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर का वह कड़ा भाग जिसमें उसका ढाँचा बनता है

    उदाहरण
    . उदा. हड्डी गारबो - बहुत अधिक परिश्रम करना।

हड्डी के मगही अर्थ

हड्डी होवल

अरबी ; संज्ञा

  • हड्डी का जोड़ से अलग होना
  • शरीर के भीतर की वह कठोर धातु जिस पर शरीर का ढाँचा बनता है, हाड़, अस्थि; वंश, कुल

विशेषण

  • हड्डी; घोड़े की घुटने की हड्डी बढ़ने या सूजने का एक रोग, बेलहड्डी

  • दुबला होना, शरीर का सूखना

हड्डी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हाड़

Noun

  • bone.

हड्डी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • हड्डियाँ, अस्थियाँ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा