हड़हा

हड़हा के अर्थ :

हड़हा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली बैल

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसने किसी के पुरखे की हत्या की हो

हिंदी ; विशेषण

  • अस्थि संबंधी, हड्डी संबंधी
  • जिसकी देह में हड्डियाँ ही रह गई हों, बहुत दुबला पतला

हड़हा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगली बैल

विशेषण

  • जिसके शरीर से हड्डी दिखता हो

हड़हा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पशु
  • हड़ (हड्डी)

हड़हा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पितृपक्ष के दिन, जिस समय मांगलिक कार्य की मनाही हो

हड़हा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • छोटे दानेवाला लाल गेहूँ का एक प्रभेद

हड़हा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निम्न कोटि का (लोक)

Adjective

  • (people) of low standard.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा