हहा

हहा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक गंधर्व जाति, हाहा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसने का शब्द , ठट्ठा जैसे,—क्यों 'हहा हहा' करते हो ?

    उदाहरण
    . तुलसी सुनि केवट के बरबैन हँसे प्रभु जानकी ओर हहा हैं ।

  • दीनतासूचक शब्द , गिड़गिड़ाने का शब्द , अत्यंत अनुनय विनय का शब्द
  • विनती , चिरौरी , गिड़गिड़ाहट
  • हाहाकार

हहा से संबंधित मुहावरे

हहा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sound produced while laughing
  • humble entreaty

हहा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हँसने का शब्द, हट्ठा, विनती

हहा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अट्टहास करते समय निकलने वाला शब्द विशेष ; दोनता प्रदर्शन का शब्द विशेष

    उदाहरण
    . इंद्रजीत लीही जब सकती देवनि हहा कर्यो ।

हहा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हँसने का शब्द; हँसी, हँसी-मजाक, ठहाका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा