हहर

हहर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हहर के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • काँपना , थर्राना; भय से काँपना

    उदाहरण
    . थरथर कापत कुतुब साही गोलकुंडा हहरि हबस भूप भीर भरकति है ।

  • स्तब्ध हो जाना , दंग हो जाना; भयभीत होना

    उदाहरण
    . गोड़वानो तिलगानो फिरगानो करनाट सहिलानो रुहिलन हिये हहरत है ।

  • हिलना
  • कंपकपी, घबराहट ; भय , डर
  • वायु, जल तथा अग्नि के वेग का शब्द

हहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थर्राहट, कँपकँपी
  • भय, डर
  • चकपकाने या चकित होने की स्थिति
  • घबराहट
  • प्रसन्नता या हर्ष के कारण होनेवाली हड़बड़ी

हहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आत्मविश्वास का कमजोर होना, कॅपकॅपी, थरथराहट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा