haiman meaning in hindi

हैमन

  • स्रोत - संस्कृत

हैमन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जाड़े का मौसम जो अगहन और पूस में होता है, अगहन का महीना , मार्गशीर्ष मास
  • हेमंत , शीत ऋतु
  • एक पौधा जिसके बीजों में से चावल निकलता है, अगहनी धान
  • एक अनाज जो छिलके सहित चावल होता है

विशेषण

  • स्वर्णनिर्मित
  • शीत काल से संबंधित या शीतकाल का, शीत ऋतु संबंधी
  • शीत काल में होनेवाला
  • हेमंत ऋतु के उपयुक्त, जाड़े के लिए उपयुक्त

    उदाहरण
    . होली के बाद हैमन पोशाकों को धोकर रख दिया जाता है ।

हैमन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा