हकार

हकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (हुंकार) बुलावा, निमंत्रण, न्योता

हकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the letter 'ह' and its sound

हकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ह अक्षर या वर्ण

हकार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ह अक्षर या वर्ग

क्रिया

  • ऊचे आवाज में बुलाने की प्रक्रिया

हकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाहाकार करते हुए आतुरता, जल्दबाजी की व्याकुलता, अतिशय उतावली

    उदाहरण
    . 'तकणि हकार लागि रौ'

  • इस पर अतिशय उतावलापन सवार है

हकार के मैथिली अर्थ

हंकार

  • कोनो समारोह व उत्सवमे सम्मिलित होएबालए विधिवत् अनुरोध (किन्तु भोजनक अनुरोध नहि)
  • I request to participate as a visitor (not asaguest).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा