हकला

हकला के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हकला के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अचक-अचक कर बोलने वाला

हकला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • stammering
  • one who stammers, a stammerer

हकला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • रुक रुककर बोलनेवाला, वाग्दोष के कारण हकलानेवाला, किसी वाक्य को एक साथ न बोल सकनेवाला

हकला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हकला के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • हकलाने वाला

हकला के ब्रज अर्थ

विशेषण, अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • रुक रुक कर बोलना
  • रुक-रुक कर बोलने वाला

हकला के मगही अर्थ

विशेषण

  • रुक-रुक कर बोलने वाला, तुतलाने वाला

हकला के मालवी अर्थ

विशेषण

  • हकलाकर बोलनेवाला, रुक रुक कर बात करने वाला, बोबड्या।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा