हल

हल के अर्थ :

हल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमीन जोतने का एक उपकरण, किसी सवाल को हल या सरल करना।

हल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a plough
  • solution

हल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह यंत्र या औज़ार जिससे बीज बोने के लिए ज़मीन जोती जाती है, वह औज़ार जिसे खेत में सब जगह फिराकर ज़मीन को खोदते और भुरभुरी करते हैं, सीर, लांगल

    विशेष
    . यह खेती का मुख्य औज़ार है और सात-आठ हाथ लंबे लट्ठे के रूप में होता है जिसके एक छोर पर दो ढाई हाथ का लकड़ी का टेढ़ा टुकड़ा आड़े बल में जड़ा रहता है। इसी आड़ी लकड़ी में ज़मीन खोदने वाला लोहे का फाल ठोंका रहता हैं। लंबे लट्ठे को 'हरिस' या 'हर्सा' और आड़ी जड़ी लकड़ी को 'हरैना' कहते हैं।

  • एक अस्त्र का नाम

    विशेष
    . श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम का यह प्रसुख अस्त्र था। इसी से उनका एक नाम 'हल्ली' भी है।

  • ज़मीन नापने का लट्ठा
  • बृहत्संहिता के अनुसार उत्तर के एक देश का नाम
  • सामुद्रिक के अनुसार पैर की एक रेखा या चिह्न
  • प्रतिषेध, विघ्न, बाधा
  • कुरूपता, विकृतियुक्तता, भद्दापन
  • एक नक्षत्रसमूह
  • कलह,विवाद, झगड़ा

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिसाब लगाना, गणित करना
  • किसी कठिन बात का निर्णय, किसी समस्या का समाधान या उत्तर निकालना, कठिनाई का दूर होना

    उदाहरण
    . यह मुश्किल किसी तरह हल होती दिखाई नहीं देती।

  • मिलकर एकमेक हो जाना, घुलना, उलझन का सुलझना या खुल जाना
  • किसी गणित या अन्य विषय के प्रश्न का उत्तर या जवाब

हल से संबंधित मुहावरे

हल के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : हर
  • कठिनाई दूर होना. 2. सवाल का जवाब. 3. निष्कर्ष

हल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाधान, सुलझाव, खुलना, कठिनाई का दूर होना, गणित की प्रक्रिया

हल के गढ़वाली अर्थ

हूल

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाधान, सुलझन, सुलझाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (हल) खेत जोतने का यंत्र

Arabic ; Noun, Masculine

  • solution, disentanglement

Noun, Masculine

  • plough

हल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'हर'

हल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • हर, खेत जोतने का यंत्र, अस्त्र विशेष

    उदाहरण
    . धर बिधसि नल करत किरषि हल बारि बीज।

  • ज़मीन का मापदंड
  • उत्तर का एक प्रदेश
  • पैर के तलवे को एक रेखा

हल के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • हर, ज़मीन जोतने का एक साधन
  • पुराने ज़माने का एक आयुध जिसे बलराम धारण करते थे

हल के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • हर

Noun, Classical

  • plough

अन्य भारतीय भाषाओं में हल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हल - ਹਲ

हल्ल - ਹੱਲ

सुलझाउ - ਸੁਲਝਾਉ

गुजराती अर्थ :

हळ - હળ

गणितना प्रश्नोत्तर - ગણિતના પ્રશ્નોત્તર

समाधान - સમાધાન

उर्दू अर्थ :

हल - حل

कोंकणी अर्थ :

नांगर

उलगडप

सोडवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा